businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खरीफ फसलों की बुवाई 1033 लाख हेक्टेयर के पार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sowing of kharif crops across 1033 hectares 78854नई दिल्ली। राज्यों से मिली रिपोर्टों के मुताबिक दो सितंबर तक कुल बुवाई क्षेत्र 1033.99 लाख हेक्टेयर आंका गया, जबकि पिछले साल इस समय यह आंकड़ा 997.11 लाख हेक्टेयर था।

यह जानकारी दी गई है कि 372.95 लाख हेक्टेयर में धान, 142.02 लाख हेक्टेयर में दलहन, 184.13 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज, 179.60 लाख हेक्टेयर में तिलहन, 45.77 लाख हेक्टेयर में गन्ना और 101.96 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई/प्रतिरोपण हुआ है।
(आईएएनएस)