खरीफ फसलों की बुवाई 1033 लाख हेक्टेयर के पार
Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2016 | 

नई दिल्ली। राज्यों से मिली रिपोर्टों के मुताबिक दो सितंबर तक कुल बुवाई क्षेत्र 1033.99 लाख हेक्टेयर आंका गया, जबकि पिछले साल इस समय यह आंकड़ा 997.11 लाख हेक्टेयर था।
यह जानकारी दी गई है कि 372.95 लाख हेक्टेयर में धान, 142.02 लाख हेक्टेयर में दलहन, 184.13 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज, 179.60 लाख हेक्टेयर में तिलहन, 45.77 लाख हेक्टेयर में गन्ना और 101.96 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई/प्रतिरोपण हुआ है।
(आईएएनएस)