सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 4,777 रुपये प्रति ग्राम पर जारी होगी
Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2021 | 

नई दिल्ली । सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की नई सीरीज 17 मई से 21 मई, 2021
के लिए खोला जाएगा। इस खरीद अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,777
रुपये प्रति ग्राम होगा। सीरीज 1 योजना के तहत निपटान की तारीख 25 मई तय की
गई है।
भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से उन
निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये प्रति ग्राम छूट देने का फैसला लिया
है, जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करेंगे।
ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,727 रुपये प्रति ग्राम होगा। (आईएएनएस)
[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]