businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

छत्तीसगढ़ में 130 करोड़ निवेश करेगी दक्षिण कोरिया की टेलीकॉम कंपनी

Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 south korea telecom company to invest rs 130 crore in chhattisgarh 220579रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित निवेशक सम्मेलन में दक्षिण कोरिया की कंपनी ‘सुंग हा टेलीकॉम’ और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच एक व्यापारिक समझौता हुआ। इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत ‘सुंग हा टेलीकॉम’ छत्तीसगढ़ में मोबाइल फोन उपकरणों के निर्माण के लिए 130 करोड़ रुपये निवेश कर कारखाना लगाएगी। अगले साल से इसके शुरू होने की संभावना है।

रमन सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ औद्योगिकी पूंजी निवेश की दृष्टि से एक आदर्श राज्य है।

सिंह ने कहा, ‘‘सक्रिय, संवेदनशील, लोक हितैषी और उद्योग हितैषी शासन व्यवस्था, कुशल मानव संसाधन, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण और उद्योग स्थापना में कम लागत, छत्तीसगढ़ की विशेषताएं हैं। व्यापार-व्यवसाय को आसान बनाने के लिए ‘इज ऑफ डुइंग बिजनेस’ में छत्तीसगढ़ भारत की अग्रिम पंक्ति का राज्य है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नया रायपुर भारत के स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से उभर रहा है, जहां विश्व स्तरीय अधोसंरचनाओं का भी तीव्र गति से विकास हो रहा है। निवेशक छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाकर विकास की नई राह में बढ़ सकते हैं और भारत तथा छत्तीसगढ़ के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।’’

समझौता ज्ञापन पर कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोक लिम हान ने और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के प्रबंध संचालक सुनील मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। (आईएएनएस)

[@ महिला बॉडीबिल्डर की ऐसी बॉडी देखकर सभी है हैरान]


[@ राशि से जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर]


[@ कमाल के उपाय वजन कंट्रोल करने के...]