businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोनी डाइमेंसिटी 8000 चिप के साथ नए फोन पर कर रही काम

Source : business.khaskhabar.com | Oct 05, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sony likely working on new phone with dimensity 8000 chip 527241टोक्यो । जापानी तकनीक की दिग्गज कंपनी सोनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, क्योंकि 'एक रहस्यमय सोनी हैंडसेट गीकबेंच पर देखा गया है।' एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। गिज्मोचाइना के मुताबिक, डिवाइस की रैम क्षमता, चिपसेट की जानकारी और सॉफ्टवेयर के साथ भी लिस्टिंग में शामिल है।

रिपोर्ट में कहा गया है, "मॉडल नंबर एक्सक्यू-डीएस99 के साथ एक अज्ञात सोनी-ब्रांडेड स्मार्टफोन ने गीकबेंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8000 एसओसी द्वारा संचालित होगा।"

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि डिवाइस में 12 जीबी रैम शामिल होगी और यह एंड्रॉइड 12 पर चलेगा।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक दिग्गज अपने पहले 100 एमपी कैमरा सेंसर पर काम कर रही है।

सेंसर का लक्ष्य प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। विशेष रूप से सोनी टेक दिग्गज एप्पल और गूगल के लिए कैमरा सेंसर भी बनाती है जो स्मार्टफोन फोटोग्राफी के शौकीनों के बीच लोकप्रिय ब्रांड हैं।

--आईएएनएस

[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]