सोनी ने ‘साउंडबार एचटी-सीटी290’ स्पीकर उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2017 | 

नई दिल्ली। अपने होम एंटरटेनमेंट ऑडियो सिस्टम पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए सोनी इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में ‘साउंडबार एचटी-सीटी290’ स्पीकर लांच किया।
2.1 चैनल ‘एचटी-सीटी290’ सराउंडिंग साउंड से लैस है और इसका आउटपुट पॉवर 300 वाट्स है।
इस स्पीकर के साथ बास के लिए एक वायरलेस सबबूफर है और मिड रेंज तथा हाई-रेंज साउंड के लिए दो ड्राइवर है।
यह डिवाइस किसी भी स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और अन्य संगीत स्त्रोतों से ब्लूटूथ के माध्यम से वायरलेस तरीके से जुड़ सकता हैै। इसके साथ ही इसमें वायरर्ड कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट भी है।
इस महीने की शुरुआत में सोनी इंडिया ने दो अन्य स्पीकर्स ‘एमएचसी-वी11’ और ‘शेक-एक्स30डी’ भारतीय बाजार में उतारे थे।
(आईएएनएस)
[@ कोहली ने शेयर की ये फोटो, देखें अन्य भारतीय क्रिकेटर्स की भी राखी]
[@ इस मामले में पहले नंबर पर आई राहुल-धवन की जोडी, देखें टॉप-10]
[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]