नयी दिल्ली । सोनी इंडिया ने शुक्रवार को नई ब्राविया एक्स80के टीवी भारतीय बाजार में उतारी। इसकी कीमत 94,900 रुपये है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्राविया एक्स80के एक्स1 4के एचडीआर पिक्चर प्रोसेसर से लैस है और इसका ट्राईल्यूमिनस प्रो डिस्प्ले लाइफ लाइक कलर एक्सपीरिएंस देता है।[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]
[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]
[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]