सोनी ने प्रो मेमोरी कार्ड के नए सीफास्ट रेंज उतारे
Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2018 | 

नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने प्रोफेशनल मेमोरी कार्ड लाइन-अप का विस्तार करते हुए सोमवार को उच्च प्रदर्शन क्षमता वाली सीफास्ट मेमोरी काड्र्स के रेंज लांच किए, जो खासतौर से फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए बनाए गए हैं।
जी सीरीज सीफास्ट 2.0 मेमोरी काड्र्स अब 32 जीबी (सीएटी-जी32), 64 जीबी (सीएटी-जी64) और 128 जीबी (सीएटी-जी128) क्षमता में क्रमश: 7,400 रुपये, 11,400 रुपये और 22,100 रुपये में उपलब्ध हैं।
ये काड्र्स सभी अल्फा फ्लैगशिप स्टोर्स, सोनी सेंटर और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। इनकी राइट स्पीड 510एमबी प्रति सेकेंड तक तथा रीड स्पीड 530 एमबी प्रति सेकेंड तक है।
510 एमबी की उच्च स्पीड के साथ यह वर्तमान के सीफास्ट कार्ड की क्षमता को पीछे छोड़ देता है। यह हाई-रेजोल्यूशन आरएडब्ल्यू इमेजेज के साथ हाई-स्पीड बस्र्ट शूङ्क्षटग मोड का समर्थन करता है, जो हाई-एंड डीएसएलआर कैमरों की क्षमता को बढ़ाता है।
वीडियो परफार्मेंस गारंटी 130 (वीपीजी-130) के समर्थन के साथ नए कार्ड सिनेमा ग्रेड या उच्च-बिटरेट 4के वीडियो की रिकार्डिंग में सक्षम हैं।
(आईएएनएस)
[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]
[@ बच्चों के सिर के पीछे मारने से पहले सोचें, क्योंकि...]
[@ देनी है सपनो को लंबी उड़ान..तो पढ़े!]