आईफोन एक्स खरीदारों को डिवाइस एक्टिवेट करने में परेशानी : रिपोर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Nov 05, 2017 | 

सैन फ्रास्सिको। एप्पल के सुपर प्रीमियम आईफोन एक्स में पहली बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, अमेरिका में यह फोन खरीदने वालों ने अपने डिवाइस को एक्टिवेट करने में आ रही परेशानी को ट्विटर पर साझा किया है।
द वर्ज की शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘यह परेशानी पिछले कुछ घंटों से एटीएंडटी, वेरिजॉन और स्पिरिट के यूजर्स को एक्टिवेशन के दौरान आ रही है, जिन्होंने एप्पल का 1000 डॉलर का फोन खरीदा है। जब यूजर इस डिवाइस को एक्टिवेट करने की कोशिश करता है, तो उसे एक पॉप-अप संदेश प्राप्त होता है- ‘एक्टिवेशन सर्वर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है।’’’
एप्पल ने अभी तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हालांकि यह परेशानी उन्हें नहीं आ रही, जिन्होंने एप्पल से फोन खरीदा है।
एक खरीदार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हे, एप्पल। पता नहीं तुम सुनेगे या नहीं। आज ही मैंने आईफोन एक्स खरीदा है।’’
एटीएंडटी के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, ‘‘हमारे कुछ ग्राहकों को अपना आईफोन एक्टिवेट करने में परेशानी आ रही है।’’
एप्पल ने भारत समेत दुनिया भर में शुक्रवार से बहुप्रतीक्षित आईफोन एक्स की बिक्री शुरू की है, जिसकी भारी मांग है।
(आईएएनएस)
[@ ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’]
[@ महिलाएं अपने पति से छुपाती हैं ये 5 राज!]
[@ अथाह प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए है ‘गोवा’ की डॉ. सलीम अली बर्ड सेंचुरी, देखिए तस्वीरों में...]