businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

KIA के ग्रेविटी मॉडल का समाजसेवी हरमिंदर पाल सिंह आहलूवालिया ने किया उद्घाटन

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 social worker harminder pal singh ahluwalia inaugurated the gravity model of kia 670436रोपड़। समाजसेवी हरमिंदर पाल सिंह आहलूवालिया ने बुधवार को रोपड़ स्थित KIA शोरूम में ग्रेविटी मॉडल का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान आहलूवालिया ने दीप प्रज्वलित किया और केक काटकर इस नए मॉडल को लॉन्च किया। 
कंपनी के मैनेजर चरणजीत सिंह सैनी ने बताया कि KIA के ग्रेविटी मॉडल में कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं, जैसे कि डैशबोर्ड, बॉस म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस चार्जर, टच स्क्रीन, गरम-ठंडी सीटें, एलॉय व्हील, सनरूफ और अन्य सुविधाएं जो ग्राहकों की पसंद के अनुसार डिजाइन की गई हैं। आज इस शोरूम में तीन नए ग्रेविटी मॉडल लॉन्च किए गए हैं, जिनमें सोनेट, कारंज और सेल्टास शामिल हैं। शोरूम रूप नगर में चंडीगढ़ रोड पर जे आर सिनेमा के बिल्कुल सामने स्थित है।

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]