businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्त्रैपडील का अपना क्लाउड प्लेटफार्म लांच

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snapdeal launches own cloud platform 77461 नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्त्रैपडील ने गुरूवार को निजी क्लाउड प्लेटफार्म लांच किया, जिसका नाम स्त्रैपडील साइरस रखा गया है और यह पूरी तरह से ओपन सोर्स पर आधारित है। स्त्रैपडील साइरस को असली हाइब्रिड क्लाउड बताते हुए स्त्रैपडील ने कहा कि इसका सार्वजनिक विस्तार किया जाएगा और विभिन्न एप्लीकेशनों के लिए यह उपलब्ध होगा।

स्त्रैपडील के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी राजीव मंगला ने एक बयान जारी कर कहा, स्त्रैपडील साइरस वैश्विक स्तर पर सार्वजनिक क्लाउड के रूप में बडे पैमाने पर इस्तेमाल होनेवाले कुछेक सफल उदाहरणों में से एक है और यह पूरी तरह ओपनसोर्स तकनीक, जैसे ओपेनस्टेक और केफ पर आधारित है। कंपनी ने कहा कि स्त्रैपडील साइरस से उपभोक्ताओं के निजी और प्रासंगिक अनुभव के लिए बडे आंकडे को संशोधित करने की तेजी से बढती जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी। (आईएएनएस)