businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में स्नैपचैट का टिकटॉक क्लोन स्पॉटलाइट लॉन्च हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snapchat tiktok clone spotlight launched in india 472183नई दिल्ली। फोटो-मैसेजिंगएप स्नैपचैट ने मंगलवार को भारत में यूजर-जनरेट कंटेंट के लिए अपना नया एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म स्पॉटलाइट लॉन्च किया। कंपनी के अनुसार, स्पॉटलाइट स्नैपचैट कम्युनिटी से सबसे मनोरंजक स्नैप्स को एक ही स्थान पर रखता है और समय-समय पर प्रत्येक स्नैपचैट के अनुरूप हो रहेगा, जो उनकी वरीयताओं और पसंदीदा के आधार पर होगा।

प्रत्येक दिन पांच अरब से अधिक स्नैप के साथ, स्पॉटलाइट का उद्देश्य स्नैपचैट कम्युनिटी को खुद को व्यक्त करने और एक नए तरीके से बड़े दर्शकों तक पहुंचने का अधिकार देना है।

स्पॉटलाइट को स्नैपचैट के मूल्यों पर खरा उतरते हुए उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में स्नैपचैट कम्युनिटी का मनोरंजन करने के लिए डिजाइन किया गया है।

स्पॉटलाइट सामग्री मॉडरेट की गई है और सार्वजनिक टिप्पणियों (पब्लिक कमेंट्स) के लिए अनुमति नहीं देती है।

स्नैप का 10 लाख डॉलर प्रतिदिन का कार्यक्रम भी भारत में उपलब्ध होगा, जो स्थानीय स्नैपचैट की क्रिएटिविटी (रचनात्मकता) को दर्शाते हुए पुरस्कृत करने और क्रिएटर्स को 10 लाख डॉलर दैनिक निधि का हिस्सा कमाने का मौका प्रदान करेगा।

स्पॉटलाइट अब 11 देशों (अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, आयरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस) में लॉन्च होने के साथ ही भारत, मेक्सिको और ब्राजील में भी उपलब्ध है। (आईएएनएस)

[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]