businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपचैट के 16.6 करोड दैनिक यूजर्स, वृद्धि दर में भारी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 snapchat hits a disappointing 166m daily users growing only slightly faster 211760सैन फ्रांसिसको। स्नैपचैट की मूल कंपनी स्नैप इंक को मार्च में खत्म हुई पहली तिमाही की रिपोर्ट से झटका लगा है, क्योंकि इस दौरान कंपनी की वृद्धि दर पिछले दो सालों में सबसे कम रही है। इस अवधि में कुल 16.6 करोड़ यूजर्स रहे जिनकी वृद्धि दर महज 5 फीसदी दर्ज की गई। टेकक्रंच की गुरुवार की रिपोर्ट में बताया गया कि समीक्षाधीन अवधि में स्नैप के सालाना वृद्धि दर में 36 फीसदी और पिछले साल की चौथी तिमाही की तुलना में 48 फीसदी की गिरावट आई। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद स्नैप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई और यह 18.19 डॉलर प्रति शेयर के दर पर कारोबार कर रहा था, जोकि अब तक का सबसे न्यूनतम स्तर है।

कंपनी के सहसंस्थापक इवान स्पाइगल और बॉबी मर्फी को इस गिरावट से एक-एक अरब डॉलर का नुकसान उठाना पडा। फेसबुक पर स्पाइगल ने कहा, जिस तरह से गूगल ने कंपनियों को अपने तरीके की सर्च रणनीतियों को विकसित करने पर जोर दिया। उसी तरह से स्नैपचैट ने प्रतिद्वंदियों को कैमरा को लेकर रणनीति बनाने पर जोर दिया है।

[@ इंसानों के बीच रह ऎसा बना भालू, जरूर पढ़ें ]


[@ ऐसी महिलाओं के ही पैदा होते हैं जुडवां बच्चे!]


[@ पति को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये विधि]