businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2017 में दुनिया भर में स्मार्टफोन की बिक्री 5 फीसदी बढ़ेगी : गार्टनर

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 smartphone shipment to grow 5 percent globally in 2017 gartner 233895नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन की तरफ ग्राहकों का झुकाव बढऩे से इस साल स्मार्टफोन की बिक्री में 5 फीसदी तेजी की संभावना है, जबकि सभी किस्म के मोबाइल डिवाइस को मिलाकर देखा जाए तो इसकी बिक्री में मामूली गिरावट आएगी। गार्टनर ने बुधवार को यह अनुमान जाहिर किया।

इसमें बताया गया कि साल 2017 में पीसी, टेबलेट और स्मार्टफोन की कुल 2.3 अरब डिवाइस बिकने का अनुमान हैं, जोकि साल 2016 की तुलना में 0.3 फीसदी कम है।

इस गिरावट के बावजूद स्मार्टफोन की बिक्री बढऩे की संभावना है और साल 2017 में इसके 1.6 अरब डिवाइस बिकने का अनुमान है। इनमें एपल आईपैड और आईपैड मिनी, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2, अमेजन फायर एचडी, लेनोवो योगा टैब3 और एसर आइकोनिया वन प्रमुख हैं।

गार्टनर के शोध निदेशक रॉबर्ट कोज्जा ने एक बयान में कहा, ‘‘सैमसंग एस8 और एस8 प्लस का अब तक 2017 में मजबूत प्रभाव पड़ा है और सैमसंग के नोट 7 फोन की बैटरी फटने की समस्या से ग्राहकों की भावनाएं प्रभावित नहीं हुई है। यह कंपनी के लिए अच्छी शुरुआत बिन्दु है।’’

इसमें बताया गया पीसी की बिक्री में गिरावट की संभावना है। हालांकि निर्माता इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए इसमें नए-नए फीचर्स जोड़ रहे हैं, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), वर्चुअल पर्सनल अस्सिटेंट (वीपीए) आदि प्रमुख हैं।
(आईएएनएस)

[@ इस जगह पर गाडी चलाने के लिए चाहिए जिगर]


[@ तू, तड़ाक वाले रिलेशनशिप का ऐसे करें बचाव ]


[@ ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग]