कमजोर विदेशी संकेतों से घरेलू बाजार में सुस्त कारोबार
Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2019 | 

मुंबई। कमजोर विदेशी संकेतों से घरेलू बाजार में मंगलवार को कारोबारी रुझान
मंद पड़ गया, जबकि बाजार मजबूती के साथ खुला था। सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे
पिछले सत्र से 59.71 अंक फिसलकर 40,427.72 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी
भी 15.45 अंक फिसलकर 11,922.05 पर बना हुआ था। अमेरिका और चीन के बीच
व्यापारिक करार को लेकर उहापोह की स्थिति के बीच निवेशक सतर्कता बरत रहे
हैं, इसलिए एशियाई बाजारों से कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के कारण
घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार चल रहा था।
इससे पहले
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ
40,588.81 पर खुला लेकिन जल्द फिसलकर 40,414.76 पर आ गया। जबकि पिछले सत्र
में सेंसेक्स 40,487.43 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के
मुकाबले बढ़त के साथ 11,950.50 पर खुला और 11,953.20 तक उछला, लेकिन जल्द
ही फिसलकर 11,914.65 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,937.50 पर बंद हुआ
था। (आईएएनएस)
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]
[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]
[@ नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...]