businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

धीमी वैश्विक उत्पादकता से स्थिरता जोखिम में : IMF

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 slow global productivity growth risks stability warns imf 193938वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चेताते हुए कहा कि 2008 के वित्तीय संकट के बाद से धीमी उत्पादन दर से कुछ देशों की वित्तीय एवं सामाजिक स्थिरता खतरे में है।

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लगार्दे ने सोमवार को अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘कमजोर उत्पादन दर के एक और दशक से वैश्विक जीने योग्य मानकों के लिए गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कम उत्पादन दर कुछ देशों की वित्तीय एवं सामाजिक स्थिरता को नष्ट कर सकती है। जिससे अत्यधिक असमानता को कम करने और निजी कर्जों को घटाना मुश्किल हो सकता है।’’

आईएमएफ ने सोमवार को धीमी उत्पादन दर के कारणों पर हुए शोध को प्रकाशित किया।

लगार्दे ने कहा कि उम्रदराज होती आबादी, धीमा वैश्विक व्यापार और वैश्विक वित्तीय संकट उत्पादन दर के तीन प्रमुख कारक हैं।

लगार्दे ने उत्पादकता बढ़ाने और असमानता घटाने के लिए शिक्षा एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
(आईएएनएस)

[@ पुराने प्यार को भुलाने के लिए...]


[@ चमत्कार! दिन में 3 बार रूप बदलती है ये प्रतिमा]


[@ दिमाग को रखना है जवां तो करें ये काम]