businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्कोडा कोडिएक एलएंडके 35.99 लाख रुपये में लांच

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 skoda kodiaq landk launched at rs 3599 lakhs in india 350166मुंबई। वाहन निर्माता स्कोडा ऑटो इंडिया ने सोमवार को कोडिएक लौरीन एंड क्लीमेंट एसयूवी लांच किया, जिसकी कीमत 35,99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। यह स्कोडा कोडिएक की नई वेरिएंट है, जो नए फीचर्स से लैस है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लौरीन एंड क्लीमेंट वेरिएंट पांच रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें लावा ब्लू, क्वाट्र्ज ग्रे, मून व्हाइट, मैजिक ब्लैक और ऑल न्यू मैगनेटिक ब्राउन शामिल हैं। नई कोडिएक एलएंडके में 2.0 टीडीआई (4गुणा4, एटी) डीजल इंजन दिया गया है, जो 110 केडब्ल्यू (150 पीएस) की शक्ति और 340 एनएम का टार्क जेनरेट करता है।

स्कोडा ने नई कोडिएक एलएंडके में ‘360 डिग्री सराउंड एरिया व्यू’ दिया है, जिसके लिए गाड़ी के चारों तरफ वाइड एंगल व्यू कैमरे दिए गए हैं, ताकि कार की पार्किंग में काफी आसानी हो। इसमें ‘हैंड्स-फ्री’ पार्किंग फीचर दिया गया है, जिससे पार्किंग काफी आसान हो जाता है।

कंपनी ने नई कोडिएक में एलईडी हैडलाइट्स और 18 इंच के ट्रिनिटी अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन वाली इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ‘स्मार्टगेट’ फीचर से लैस है और इसमें एप्पल कार प्ले, एंड्रायड ऑटो और मिररलिंक से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ कैंटोन साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसमें 10 स्पीकर्स लगे हैं, जिनका पॉवर आउटपुर 575 वॉट्स है।
(आईएएनएस)

[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]


[@ इस स्टार किड को देखते ही भूल जाएंगे सारा, जाह्नवी और सुहाना खान को]


[@ यह टीवी एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस!]