businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती टेलीकॉम में सिंगटेल 2,649 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 singtel to invest rs 2649 cr in bharti telecom 291981नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने सोमवार को ऐलान किया कि सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशन लि. ने भारती टेलीकॉम में 2,649 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है।

इस विनेश के साथ सिंगटेल की भारती टेलीकॉम में कुल हिस्सेदारी बढक़र 48.90 फीसदी हो जाएगी।

मौजूदा समय में सिंगटेल की भारती टेलीकॉम में 47.17 फीसदी की हिस्सेदारी है। भारती एंटरप्राइज, भारती टेलीकॉम में 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी बनाए रखेगा।

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह लेनदेन भारती टेलीकॉम के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। इस पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

(आईएएनएस)

[@ देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी]


[@ आज भी रहस्य, इस कुएं में कहां से आती है नीली रोशनी]


[@ देनी है सपनो को लंबी उड़ान..तो पढ़े!]