businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निरालॉन मे 62.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी जीआईसी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 singapore gic eyes control of nirlon in up to dollar 197 million dealमुंबई। वैश्विक निवेश कंपनी जीआईसी ने कहा कि वह शहर की कंपनी निरलॉन में 62.6 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी की संबद्ध इकाई रीको बेरी ने 34.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बाध्यकारी करार किया। वह अतिरिक्त 28.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए खुली पेशकश लाएगी। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रीको बेरी ने निरलॉन के 3,08,25,114 शेयर खरीदने के लिए गेराल्डटन फाइनेंस, रीयल इंडिया इन्वेस्ट अकटिएंगेसेल्सशाफ्ट तथा प्रवर्तक मनीषा राहुल भट, मल्लिका वीर आडवाणी, बिल्बी लि. तथा गिल्डफोर्ड लि. के साथ बाध्यकारी करार किया है। इन शेयरों की खरीद वह 222 रूपए प्रति शेयर तक के मूल्य पर करेगी।