businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में शाओमी खोलेगा अपना पहला मी होम स्टोर

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 shomei will open its first m home store in india 209115बीजिंग । चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना पहला मी होम स्टोर खोलने का एलान किया है। यह चीन से बाहर तीसरा शाओमी स्टोर होगा। सबसे पहले शाओमी स्टोर पिछले साल अक्टूबर में सिंगापुर में खुला था, उसके बाद दूसरा स्टोर पिछले महीने मलेशिया में खुला है। नया स्टोर भारत के कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में खुलेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भारत में कंपनी का पहला स्टोर होगा, जहां शाओमी स्मार्टफोन्स की रेंज रखी जाएगी । यहां स्मार्टफोन, पावरबैंक, हैडफोन्स, फिटनेसबैंड्स, एयर प्यूरिफायर समेत कई डिवाइस उपलब्ध होंगे।

आपको बता दें, यह भारत में तो कंपनी का पहला स्टोर है लेकिन चीन में शाओमी के ऐसे करीब 80 स्टोर्स हैं। अप्रैल में, शाओमी के सीईओ लेइ चुन ने सिना वेइवो पर एलान किया कि कंपनी अपने स्टोर्स को खोलना जारी रखेगी, इस साल के अंत तक संख्या 200 तक पहुंच जाएगी।



स्रोत : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, बीजिंग

[@ ये है भारत की सबसे महंगी शादियां]


[@ इंसानों के बीच रह ऎसा बना भालू, जरूर पढ़ें ]


[@ घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा]