शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 352 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 352.21 अंकों की तेजी के साथ 37,336.85 पर और निफ्टी 111.05 अंकों की तेजी के साथ 11,278.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 269.22 अंकों की तेजी के साथ 37,253.86 पर खुला और 352.21 अंकों या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 37,336.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,368.62 के ऊपरी और 37,134.88 के निचले स्तर को छुआ
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। आईटीसी (5.24 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.56 फीसदी), टाटा स्टील (2.71 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.62 फीसदी) और बजाज ऑटो (2.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -पॉवर ग्रिड (1.72 फीसदी), अडानी पोट्र्स (1.44 फीसदी), कोल इंडिया (1.04 फीसदी), टीसीएस (1.03 फीसदी) और मारुति (0.86 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 149.40 अंकों की तेजी के साथ 15,912.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 144.18 अंकों की तेजी के साथ 16,450.20 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65.45 अंकों की तेजी के साथ 11,232.75 पर खुला और 111.05 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 11,278.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,283.40 के ऊपरी और 11,210.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.04 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.03 फीसदी), धातु (1.89 फीसदी), तेल और गैस (1.69 फीसदी) और ऊर्जा (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के सेक्टर- सूचना प्रौद्योगिकी (0.02 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,665 शेयरों में तेजी और 970 में गिरावट रही, जबकि 155 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ नाैकरी मिलेगी पक्की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]
[@ क्या कभी देखीं है ऎसी फल, सब्जियां, देखें तस्वीरें]
[@ पत्नियों की ऐसी हरकतों पर पति बोलें"Please NO"]