शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 71 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 70.85 अंकों की गिरावट के साथ 35,574.55 पर और निफ्टी
20.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,749.75 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
57.77 अंकों की तेजी के साथ 35,703.17 पर खुला और 70.85 अंकों या 0.20
फीसदी गिरावट के साथ 35,574.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स
ने 35,748.26 के ऊपरी और 35,517.79 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स
के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (3.96 फीसदी), आईटीसी (2.97
फीसदी), बजाज ऑटो (2.45 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.35 फीसदी) और कोल इंडिया
(2.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले
शेयरों में प्रमुख रहे -इंफोसिस (4.47 फीसदी), वेदांता (3.09 फीसदी), टाटा
स्टील (2.71 फीसदी), रिलायंस (2.53 फीसदी) और सनफार्मा (2.31 फीसदी)।
बीएसई
के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक
109.52 अंकों की गिरावट के साथ 15,305.74पर और स्मॉलकैप सूचकांक 64.10
अंकों की गिरावट के साथ 15,986.49 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.15 अंकों
की तेजी के साथ 10,786.05 पर खुला और 20.15 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट
के साथ 10,749.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,786.05 के
ऊपरी और 10,726.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के केवल पांच
सेक्टरों - तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.03 फीसदी), वित्त (0.20 फीसदी),
वाहन (0.15 फीसदी), बैंकिंग (0.14 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु
एवं सेवाएं (0.03 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले
सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.78 फीसदी), रियल्टी (1.70 फीसदी),
धातु (1.41 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.34 फीसदी) और ऊर्जा (1.31 फीसदी)
प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक
रहा। कुल 1,053 शेयरों में तेजी और 1,557 में गिरावट रही, जबकि 146 शेयरों
के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
[@ निया शर्मा ने पोस्ट की बच्चे के साथ गंदी वीडियो, प्रशंसक शर्मसार]
[@ महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप]
[@ इस स्कूल में पढ़ते हैं 13 हमशक्ल बच्चे]