शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 301 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.82 अंकों की गिरावट के साथ 34,848.30 पर और निफ्टी 86.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,596.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 5.53 अंकों की गिरावट के साथ 35,143.59 पर खुला और 300.82 अंकों या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 34,848.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,163.11 के ऊपरी और 34,821.62 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.22 फीसदी), कोटक बैंक (1.99 फीसदी), इंडस बैंक (1.23 फीसदी), आईटीसी (1.13 फीसदी) और हीरोमोटो कॉर्प (0.31 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -एल एंड टी (3.54 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.21 फीसदी), सनफार्मा (3.21 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.14 फीसदी) और टाटा स्टील (3.04 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 10.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,671.85 पर खुला और 86.30 अंकों या 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 10,596.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,674.95 के ऊपरी और 10,589.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 237.32 अंकों की गिरावट के साथ 15,895.68 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 285.11 अंकों की गिरावट के साथ 17,326.78 पर बंद हुए।
बीएसई के 19 में से सिर्फ एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.88 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -पूंजीगत वस्तुएं (3.05 फीसदी), औद्योगिक (2.54 फीसदी), धातु (2.36 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.06 फीसदी) और ऑटो (1.82 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 763 शेयरों में तेजी और 1,859 में गिरावट रही, जबकि 136 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ कुछ हटके हैं ये लोग, जिन्हें देख थम जाएंगी सांसें]
[@ चमकती दमकती स्किन ,घरेलू उपाय]
[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान!
]