मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.23 बजे 23.84 अंकों की गिरावट के साथ 35,364.04 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.55 अंकों की कमजोरी के साथ 10,733.55 पर कारोबार करते देखे गए। [@ कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय]
[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]
[@ अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी]