शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 181 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Oct 22, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट
दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 181.25 अंकों की गिरावट के साथ
34,134.38 पर और निफ्टी 58.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,245.25 पर बंद
हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी
सूचकांक सेंसेक्स सुबह 373.76 अंकों की तेजी के साथ 34,689.39 पर खुला और
181.25 अंकों या 0.53 फीसदी गिरावट के साथ 34,134.38 पर बंद हुआ। दिनभर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 34,748.69 के ऊपरी और 34,082.76 के निचले स्तर को
छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी
वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (3.84 फीसदी), एनटीपीसी (1.95 फीसदी),
बजाज ऑटो (1.86 फीसदी) एचडीएफसी बैंक (1.38 फीसदी) और वेदांता लिमिटेड
(0.99 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में
इंडसइंड बैंक (8.52 फीसदी), रिलायंस (3.56 फीसदी), यस बैंक (3.08 फीसदी),
ओएनजीसी (3.07 फीसदी) और एशियन पेंट (2.95 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बीएसई
के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 99.40 अंकों की गिरावट के साथ 13,958.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
278.04 अंकों की गिरावट के साथ 13,804.88 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 102.3
अंकों की तेजी के साथ 10,405.85 पर खुला और 58.30 अंकों या 0.57 फीसदी
गिरावट के साथ 10,245.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने
10,408.55 के ऊपरी और 10,224.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से केवल एक सेक्टर बिजली (0.06 फीसदी) में तेजी रही।
गिरावट
वाले सेक्टरों में ऊर्जा (2.98 फीसदी), तेल और गैस (2.45 फीसदी), आधारभूत
सामग्री (1.48 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.27 फीसदी) और उद्योग
(1.17 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान
नकारात्मक रहा। कुल 824 शेयरों में तेजी और 1,774 में गिरावट रही, जबकि 166
शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]
[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]
[@ बनते काम बिगड रहे हैं तो समझिए आपका गुरु नीच का है, करें ये उपाय]