शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 159 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 159.07 अंकों की गिरावट के साथ 35,264.41 पर और निफ्टी 57.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,657.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 121.74 अंकों की तेजी के साथ 35,545.22 पर खुला और 159.07 अंकों या 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 35,264.41 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,578.24 के ऊपरी और 35,106.57 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। एशियन पेंट्स (2.33 फीसदी), इंफोसिस (2.12 फीसदी), वेदांता (1.25 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.01 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -एनटीपीसी (3.67 फीसदी), भारती एयरटेल (3.64 फीसदी), अडानी पोट्र्स (2.37 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (1.68 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.65 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 115.43 अंकों की गिरावट के साथ 15,335.47 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 111.71 अंकों की गिरावट के साथ 15,920.44 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 18.05 अंकों की तेजी के साथ 10,732.35 पर खुला और 57.00 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 10,657.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,736.15 के ऊपरी और 10,604.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के केवल तीन सेक्टरों - सूचना प्रौद्योगिकी (0.88 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.53 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (2.61 फीसदी), धातु (1.80 फीसदी), बिजली (1.69 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.48 फीसदी) और रियल्टी (1.29 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 914 शेयरों में तेजी और 1,691 में गिरावट रही, जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ रूठी किस्मत को मनाने के लिए करें ये तांत्रिक उपाय]
[@ जानिये 3 दिन में कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत]
[@ यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर]