शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 156 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 156.06 अंकों की गिरावट के साथ 35,387.88 पर और निफ्टी 60.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,741.10 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.59 अंकों की गिरावट के साथ 35,452.35 पर खुला और 156.06 अंकों या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 35,387.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,543.89 के ऊपरी और 35,241.63 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। हिन्दुस्तान यूनीलीवर (3.84 फीसदी), आईटीसी (1.47 फीसदी), विप्रो (1.44 फीसदी), यस बैंक (1.11 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -आईसीआईसीआई बैंक (3.28 फीसदी), रिलायंस (2.34 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.19 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.10 फीसदी) और अडानी पोट्र्स (1.25 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 43.71 अंकों की गिरावट के साथ 16,024.86 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 10.56 अंकों की तेजी के साथ 17,536.01 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 49.9 अंकों की गिरावट के साथ 10,751.95 पर खुला और 60.75 अंकों या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 10,741.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,790.45 के ऊपरी और 10,699.70 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें रियल्टी (1.99 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.65 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.11 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.05 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - ऊर्जा (1.75 फीसदी), तेल और गैस (1.58 फीसदी), बैंकिंग (1.17 फीसदी), वित्त (0.91 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.70 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,016 शेयरों में तेजी और 1,606 में गिरावट रही, जबकि 135 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट
]
[@ कुछ बातें छिपाएं अपने Boyfriend से]
[@ हनुमानजी के इन 12 नामों को जपने से होगा आपका सर्वस्व कल्याण]