businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक निफ्टी में सेंटीमेंट्स मुख्य रूप से मंदी के हैं

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sentiments are mainly bearish in bank nifty 596177मुंबई। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा है कि चार्ट देखने से पता चलता है कि बैंक निफ्टी में थोड़े ही समय में 2,000 अंक का करेक्शन हुआ।

सूचकांक कुछ हद तक ओवरसोल्ड दिखाई दिया, जिसके कारण शुक्रवार को इसमें गिरावट आई। हालांकि, सेंटीमेंट्स मुख्य रूप से मंदी की बनी हुई है, और ऊपर की ओर बढ़ने पर बिक्री के दबाव का सामना करना पड़ सकता है।

ऊपरी तरफ, 43,000 एक महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर के रूप में काम कर सकता है, क्योंकि कॉल राइटर्स ने वहां अच्छी स्थिति बनाई है। उन्होंने कहा कि समर्थन 42,500 पर देखा जा सकता है, जहां राइटर्स की मजबूत उपस्थिति है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि रूपए में कमजोरी और वैश्विक बांड यील्ड की अस्थिरता के साथ एफआईआई की बिकवाली के चलते घरेलू बाजार में गुरुवार के करेक्शन की तुलना में शुक्रवार को अच्छी रिकवरी हुई।

उन्होंने कहा, अब तक, दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं, जो कि उत्साहजनक है।

उन्होंने कहा, "फिर भी, बाजार उत्साहित नहीं है क्योंकि हम ऊंची ब्याज दर और भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण विश्व अर्थव्यवस्था में और मंदी की आशंका देख रहे हैं।"

शुक्रवार को निफ्टी 190 अंक या 1.01 प्रतिशत बढ़कर 19,047.25 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 635 अंक या 1.01 प्रतिशत बढ़कर 63,782.80 पर बंद हुआ।

--आईएएनएस

[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]