सेंसेक्स में 331 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2014 | 

मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 330.71 अंकों की तेजी के साथ 25,521.19 पर और निफ्टी 98.15 अंकों की तेजी के साथ 7,631.70 पर बंद हुए। सेंसेक्स मंगलवार को 1.02 अंकों की गिरावट के साथ 25,189.46 खुला और 330.71 अंकों या 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 25,521.19 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,545.88 के ऊपरी और 25,104.50 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 8.50 अंकों की गिरावट के साथ 7,525.05 पर खुला और 98.15 अंकों या 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 7,631.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,637.60 के ऊपरी और 7,509.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई।
मिडकैप सूचकांक 134.59 अंकों की तेजी के साथ 9,101.47 पर और स्मॉलकैप 197.17 अंकों की तेजी के साथ 9,901.56 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (2.86 फीसदी), बैंकिंग (2.28 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.93 फीसदी), बिजली (1.88 फीसदी) और धातु (1.59 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई के एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.17 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।