businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

साल के पहले दिन सेंसेक्स रहा सुस्त

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up by only 8 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में साल 2015 के पहले दिन गुरूवार को शुरूआत में टूट और समापन पर मामूली तेजी का रूख रहा। सेंसेक्स 8.12 अंकों की तेजी के साथ 27,507.54 पर और निफ्टी 1.30 अंकों की तेजी के साथ 8,284.00 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह13.65 अंकों की गिरावट के साथ 27,485.77 पर खुला और 8.12 अंकों या 0.03 फीसदी तेजी के साथ 27,507.54 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,545.61 के ऊपरी और 27,395.34 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (2.86 फीसदी), एसएसएलटी (2.34 फीसदी), टाटा स्टील (1.30 फीसदी), भेल (1.17 फीसदी) और ओएनजीसी (0.84 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एनटीपीसी (1.18 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.03 फीसदी), एचडीएफसी (1.02 फीसदी), कोल इंडिया (0.90 फीसदी) और आईटीसी (0.37 फीसदी)। निफ्टी 9.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,272.80 पर खुला और 1.30 अंकों या 0.02 फीसदी तेजी के साथ 8,284.00 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,294.70 के ऊपरी और 8,248.75 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रूख रहा। मिडकैप 67.59 अंकों की तेजी के साथ 10,440.17 पर और स्मॉलकैप 138.15 अंकों की तेजी के साथ 11,225.22 पर बंद हुआ। नौ सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.07 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.48 फीसदी), वाहन (0.39 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.38 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। तीन सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.27 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.13 फीसदी) और बिजली (0.06 फीसदी) में गिरावट रही।