businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 402 अंक चढा

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up by 402 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 401.91 अंकों की तेजी के साथ 27,507.30 पर और निफ्टी 133.75 अंकों की तेजी के साथ 8,325.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 144.03 अंकों की तेजी के साथ 27,249.42 पर खुला और 401.91 अंकों या 1.48 फीसदी तजी के साथ 27,507.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,544.24 के ऊपरी और 27,231.28 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एसबीआईएन (5.44 फीसदी), वीईडीएल (5.34 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.59 फीसदी), एचडीएफसी (3.16 फीसदी) और टाटा मोटर्स (3.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले चार शेयरों में रहे हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.34 फीसदी), आईटीसी (0.53 फीसदी), भारती एयरटेल (0.41 फीसदी) और विप्रो (0.06 फीसदी)। निफ्टी 51.70 अंकों की तेजी के साथ 8,243.20 पर खुला और 133.75 अंकों या 1.63 फीसदी तेजी के साथ 8,325.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,332.75 के ऊपरी और 8,224.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 217.75 अंकों की तेजी के साथ 10,453.96 पर और स्मॉलकैप 138.56 अंकों की तेजी के साथ 10,967.62 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। वाहन (2.52 फीसदी), धातु (2.52 फीसदी), बैंकिंग (2.40 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.27 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.69 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.32 फीसदी) में गिरावट रही।