businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 34 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up by 34 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 34.09 अंकों की तेजी के साथ 27,831.10 पर और निफ्टी 14.95 अंकों की तेजी केसाथ 8,355.65 पर बंद हुआ। बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। सुबह सेंसेक्स सुबह 85.05 अंकों की गिरावट के साथ 27,711.96 पर खुला और 34.09 अंकों या 0.12 फीसदी तेजी के साथ 27,831.10 पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,905.25 के ऊपरी और 27,710.03 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक (3.06 फीसदी), ओएनजीसी (2.44 फीसदी), टाटा पावर (1.87 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.53 फीसदी) और सिप्ला (1.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (2.30 फीसदी), गेल (2.01 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.79 फीसदी), बजाज ऑटो (1.45 फीसदी) और एलटी (1.01 फीसदी)। निफ्टी 22.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,318.05 पर खुला और 14.95 अंकों 0.18 फीसदी तेजी केसाथ 8,355.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,376.80 के ऊपरी और 8,317.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 94.82 अंकों की तेजी के साथ 10,301.35 पर और स्मॉलकैप 118.42 अंकों की तेजी के साथ 11,312.54 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.43 फीसदी), बैंकिंग (1.01 फीसदी), बिजली (0.74 फीसदी), वाहन (0.36 फीसदी) और रियल्टी (0.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रहे पूंजीगत वस्तु (0.99 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.22 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.15 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.09 फीसदी) और धातु (0.07 फीसदी)।