businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी,सेंसेक्स 248 अंक चढा

Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up by 248 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में गुरूवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 247.83 अंकों की मजबूती के साथ 28,446.12 पर और निफ्टी 84.25 अंकों की मजबूती के साथ 8,608.05 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 61.41 अंकों की मजबूती के साथ 28,259.70 पर खुला और 247.83 अंकों या 0.88 फीसदी मजबूती के साथ 28,446.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,478.43 के ऊपरी और 28,245.81 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में मजबूती रही। ऎक्सिस बैंक (4.14 फीसदी), भेल (2.36 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.52 फीसदी), एचडीएफसी (1.48 फीसदी) और सिप्ला (1.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे वेदांता (1.17 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.91 फीसदी), विप्रो (0.80 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.38 फीसदी) और गेल (0.37 फीसदी)।

निफ्टी 22.35 अंकों की बढत के साथ 8,546.15 पर खुला और 84.55 अंकों या 0.99 फीसदी की मजबूती के साथ 8,608.05 पर बंद हुआ। दिनभर में निफ्टी ने 8,616.10 के ऊपरी और 8,542.90 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती रही। मिडकैप 146.58 अंकों की मजबूती के साथ 11,198.24 पर और स्मॉलकैप 86.74 अंकों की मजबूती के साथ 11,665.43 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में मजबूती दर्ज की गई, जिनमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.06 फीसदी), बैंकिंग (1.91 फीसदी), बिजली (1.17 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.06 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.00 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही।

(IANS)