businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजट बाद गिरकर फिर उठा सेंसेक्स,141 अंक की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up by 141 pointsमुंबई। देश के शेयर बाजार शनिवार को आम बजट के कारण विशेष रूप से खुले रहे। शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141.38 अंकों की तेजी के साथ 29,361.50 पर और निफ्टी 57.25 अंकों की तेजी के साथ 8,901.85 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 191.21 अंकों की तेजी के साथ 29,411.33 पर खुला और 141.38 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 29,361.50 पर बंद हुआ। बजट पेश होने के बसद एक बार तो सेंसेक्स नीचे गया। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,560.32 के ऊपरी और 28,882.02 के निचले स्तर को छुआ।

 निफ्टी 68.45 अंकों की तेजी के साथ 8,913.05 पर खुला और 57.25 अंकों या 0.65 फीसदी तेजी के साथ 8,901.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,941.10 के ऊपरी और 8,751.35 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 0.61 अंकों की गिरावट के साथ 10,810.85 पर और स्मॉलकैप 53.12 अंकों की गिरावट के साथ 11,266.44 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई।

बैंकिंग (3.27 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.03 फीसदी), वाहन (1.08 फीसदी), तेल एवं गैस (0.87 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (4.09 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.05 फीसदी), बिजली (1.15 फीसदी), रियल्टी (0.90 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.26 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।