सेंसेक्स में 718 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 718.09 अंकों की तेजी के साथ 34,067.40 पर और निफ्टी 220.85 अंकों की तेजी के साथ 10,250.85 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 200.57 अंकों की तेजी के साथ 33,549.88 पर खुला और 718.09 अंकों या 2.15 फीसदी तेजी के साथ 34,067.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,154.60 के ऊपरी स्तर और 33,341.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 388.07 अंकों की तेजी के साथ 14,258.22 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 280.14 अंकों की तेजी के साथ 13,877.78 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.1 अंकों की तेजी के साथ 10,078.10 पर खुला और 220.85 अंकों या 2.20 फीसदी तेजी के साथ 10,250.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,275.30 के ऊपरी और 10,020.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें स्वास्थ्य सेवाएं (4.21 फीसदी), रियल्टी (3.77 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.66 फीसदी), ऊर्जा (3.33 फीसदी) और औद्योगिक (3.23 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ 120 महिलाओं से रेप करने वाला तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, झांसे में लेता था ऐसे]
[@ एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....]
[@ कुदरती तरीके से करें सफेद बालों को काला]