सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निफ्टी में भी तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2020 | 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार
में मंगलवार को आरंभिक कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा।
सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 32,000 के ऊपर तक उछला,जबकि
निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 9,400 के ऊपर तक चढ़ा।
पूर्वाह्न् 10.31 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित
संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 540.19 अंकों यानी 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ
31,930.26 पर कारोबार कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के
50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 191.05 अंकों यानी 2.08 फीसदी
की बढ़त के साथ 9,388.45 पर बना हुआ था।
सेंसेक्स इससे पहले सुबह
बढ़त के साथ 31,611.57 पर खुला और 32,047.98 तक उछला, जबकि निचला स्तर
30,745.19 रहा। निफ्टी 9,285.40 पर खुला और 9,403.80 तक उछला, जबकि निचला
स्तर 9,016.85 रहा। (आईएएनएस)
[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]
[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]
[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]