शेयर बाजार में मजबूती, 50 अंक बढक़र खुला सेंसेक्स
Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2019 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.67 अंक बढक़र 36,245.77 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.95 अंकों की मजबूती के साथ 10,859.75 पर खुला।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 244.64 अंकों की बढ़त के साथ 36,439.74 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 71.65 अंकों की मजबूती के साथ 10,921.45 पर कारोबार करते देखे गए।
(आईएएनएस)
[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]
[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]