शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 318 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 318.20 अंकों की तेजी के साथ 34,663.11 पर और निफ्टी
83.50 अंकों की तेजी के साथ 10,513.85 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
59.23 अंकों की तेजी के साथ 34,404.14 पर खुला और 318.20 अंकों या 0.93
फीसदी की तेजी के साथ 34,663.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स
ने 34,741.46 के ऊपरी और 34,367.83 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स
के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (4.11 फीसदी), इंफोसिस
(3.09 फीसदी), टीसीएस (3.08 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.65 फीसदी) और सन
फार्मा (2.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट
वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टाटा मोटर्स (6.56 फीसदी), ओएनजीसी (4.50
फीसदी), बजाज-ऑटो (1.41 फीसदी), मारुति (1.07 फीसदी) और यस बैंक (0.93
फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही।
मिडकैप सूचकांक 38.21 अंकों की गिरावट के साथ 15,661.54 पर और स्मॉलकैप
सूचकांक 23.05 अंकों की गिरावट के साथ 16,953.83 पर बंद हुए।
नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह
34.5 अंकों की तेजी के साथ 10,464.85 पर खुला और 83.50 अंकों या 0.80
फीसदी की तेजी के साथ 10,513.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी
ने 10,535.15 के ऊपरी और 10,419.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के
19 में से 9 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (2.45 फीसदी),
प्रौद्योगिकी (2.37 फीसदी), दूरसंचार (2.23 फीसदी), बैंकिंग (1.41 फीसदी)
और धातु (1.00 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले
सेक्टरों में प्रमुख रहे - तेल और गैस (1.72 फीसदी), वाहन (1.56 फीसदी),
उपभोक्ता सेवाएं (1.03 फीसदी), रियल्टी (0.49 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ
वस्तुएं (0.32 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा।
कुल 1,283 शेयरों में तेजी और 1,356 में गिरावट रही, जबकि 140 शेयरों के
भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]
[@ बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!]
[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]