सेंसेक्स 232 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2020 | 

मुंबई । देश के शेयर बाजारों में
बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231.80 अंकों की तेजी
के साथ 41,198.66 पर और निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 12,129.50 पर
बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स सुबह 164.71 अंकों की तेजी के साथ 41,131.57 पर खुला और 231.80
अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 41,198.66 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 41,334.86 के ऊपरी स्तर और 41,108.19 के निचले स्तर को
छुआ।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का
मिडकैप सूचकांक 76.74 अंकों की तेजी के साथ 15,754.41 पर और स्मॉलकैप
सूचकांक 18.41 अंकों की तेजी के साथ 14,840.69 पर बंद हुआ।
नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी
59.10 अंकों की तेजी के साथ 12,114.90 पर खुला और 73.70 अंकों या 0.61
फीसदी की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी
ने 12,169.60 ऊपरी स्तर और 12,103.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई
के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.44
फीसदी), औद्योगिक (1.23 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.07 फीसदी), धातु (0.86
फीसदी) व ऑटो (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.48 फीसदी) रहा। (आईएएनएस)
[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]
[@ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह मैजिक केक..]
[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]