सेंसेक्स 204 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 203.81 अंकों की तेजी के साथ 35,716.95 पर और निफ्टी 43.25 अंकों
की तेजी के साथ 10,728.85 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)
का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.38 अंकों की तेजी
के साथ 35,635.52 पर खुला और 203.81 अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ
35,716.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,822.16 के ऊपरी
स्तर और 35,822.16 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 12
शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (4.67 फीसदी), इंफोसिस (4.61 फीसदी), इंडसइंड
बैंक (1.87 फीसदी), रिलायंस (1.66 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.33 फीसदी)
में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख
रहे - यस बैंक (11.71 फीसदी), भारती एयरटेल (4.26 फीसदी), टाटा मोटर्स
(3.14 फीसदी), ओएनजीसी (2.49 फीसदी) और एलटी (1.95 फीसदी)।
बीएसई
के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक
75.29 अंकों की गिरावट के साथ 14,862.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 69.35
अंकों की गिरावट के साथ 14,321.44 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.15 अंकों की
तेजी के साथ 10,708.75 पर खुला और 43.25 अंकों या 0.40 फीसदी तेजी के साथ
10,728.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,757.80 के ऊपरी
और 10,699.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से पांच
सेक्टरों- सूचना प्रौद्योगिकी (3.58 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.88 फीसदी),
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.52 फीसदी), ऊर्जा (0.32 फीसदी) और वित्त (0.05
फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख
रहे - दूरसंचार (2.87 फीसदी), रियल्टी (1.91 फीसदी), तेल और गैस (1.57
फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.26 फीसदी) और उद्योग (1.17 फीसदी)।
बीएसई
में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,002 शेयरों में तेजी और 1,604
में गिरावट रही, जबकि 164 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]
[@ पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक]
[@ राखी के मौके पर ऐसे पाए ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक ]