businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 1300 अंक उछला, निफ्टी में 300 से ज्यादा अंकों की उछाल

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 130094 points at 298365 nifty starts at 8749 435454मुंबई। कोरोनावायरस के कहर से निपटने के लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को आरंभिक कारोबार में जोरदार तेजी रही। -शेयर बाजार सुबह 10.45 AM-सेंसेक्स 1,301.15 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 29,836.93 से उपर चला गया और निफ्टी भी 353.70 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 8,749.05 से उपर चला गया।

-सुबह 10.11 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,190.36 अंकों यानी 4.17 फीसदी की तेजी के साथ 29,726.14 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 326.70 अंकों यानी 3.93 फीसदी की तेजी के साथ 8,644.55 पर बना हुआ था।
कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों के मद्देनजर सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा किए जाने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी आई
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 537.93 अंकों की तेजी के साथ 29,073.71 पर खुला और 29,768.99 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 28,566.34 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 133.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,451 पर खुला और 8,655.69 तक उछला, हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 8,304.90 रहा।
कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाव के मद्देनजर देश में पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात लोगों के बीच आपस में दूरी बनाए रखने के लिए उन्हें अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।

[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]