मजबूत विदेशी संकेतों से 1300 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 300 अंक चढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2020 | 

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा। सेंसेक्स 28,900 के उपर तक उछला जबकि निफ्टी में 8,400 के उपर कारोबार चल रहा था। सुबह 9.46 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1262.76 अंकों यानी 4.58 फीसदी की तेजी के साथ 28,853.71 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफटी में पिछले सत्र से 363.70 अंकों यानी 4.50 फीसदी की तेजी के साथ 8,447.50 पर कारोबार चल रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 षेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1307.41 अंकों की तेजी के साथ 28,898.36 पर खुला और 28,963.25 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 362.50 की तेजी के साथ 8,446.30 पर खुला और 8,468.25 तक उछला।
अमेरिकी बाजार में सोमवार को जबदरस्त उछाल के बाद एशियाई बाजारों मंे मंगलवार को तेजी रही। (आईएएनएस)
[@ बुजुर्गो में बढ़ती जाती है ये इच्छा]
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]