businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 112 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex up 112 points 330599मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 112.18 अंकों की तेजी के साथ 37,606.58 पर और निफ्टी 36.95 अंकों की तेजी के साथ 11,356.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.55 अंकों की तेजी के साथ 37,534.95 पर खुला और 112.18 अंकों या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 37,606.58 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,644.59 के ऊपरी स्तर और 37,298.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 52.34 अंकों की तेजी के साथ 16,013.44 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 43.72 अंकों की तेजी के साथ 16,584.16 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.5 अंकों की गिरावट के साथ 11,311.05 पर खुला और 36.95 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 11,356.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,366.00 के ऊपरी और 11,267.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। उर्जा (1.89 फीसदी), रियल्टी (1.10 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.01 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.95 फीसदी) और दूरसंचार प्रौद्योद्यिकी (0.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के वित्त (0.53 फीसदी), बैंकिंग (0.44 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं में गिरावट रही।


[@ ममता ने प्यार की खातिर कबूला था इस्लाम,फोटोशूट, ड्रग्स, जोगन...विवादों से रहा खास नाता]


[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]


[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है? ]