businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 108 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex tanks down by 108 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 108.41 अंकों की गिरावट के साथ 21,826.42 पर और निफ्टी 25.35 अंकों की गिरावट के साथ 6,511.90 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 16 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 21,918.83 पर खुला और 108.41 अंकों यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 21,826.42 पर बंद हुआ।

 दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स ने 22,018.52 के ऊपरी और 21,772.11 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 0.10 अंकों की मामूली तेजी के साथ 6,537.35 पर खुला और 25.35 अंकों यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 6,511.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,562.85 अंकों के ऊपरी और 6,494.25 के निचले स्तर को छुआ।

 बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 19.33 अंकों की गिरावट के साथ 6,703.41 पर और स्मालकैप 1.59 अंकों की तेजी के साथ 6,664.69 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 13 में से आठ सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। स्वास्थ्य सेवा (0.99 फीसदी), बिजली (0.69 फीसदी), वाहन (0.64 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.64 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।