businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बढ़त के साथ खुलने के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex slips after opening with gains nifty also falls 428576मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में लगातार चार दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को कारोबारी सुस्ती देखी गई। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन कमजोर विदेशी संकेतों से गिरावट आ गई। सेंसेक्स सुबह 9.28 बजे पिछले सत्र से 46.32 अंकों यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,259.71 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी पिछले सत्र से 20.50 अंकों यानी 0.17 फीसदी नीचे 12,117.45 पर बना हुआ था।

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की तेजी के बाद का गिरावट आई है, जोकि खासतौर से एशियाई बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों की वजह से है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक यानी सेंसेक्स इससे पहले 88.38 अंकों की तेजी के साथ 41,394 पर खुला लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में बाजार में गिरावट आ गई और सेंसेक्स फिसल कर 41,223.58 पर आ गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से बढ़त के साथ 12,151.15 पर खुला और 12,154.70 तक उछला लेकिन बाद में फिसलकर 12,112.30 पर आ गया।

आम बजट के बाद शनिवार को विशेष के दौरान घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी, जिसके बाद इस सप्ताह लगातार चार दिनों तक तेजी का रुख रहा जिसमें जबरदस्त रिकवरी आई, लेकिन सप्ताह के आखिरी सत्र में शुरुआती कारोबार के दौरान सुस्ती बनी हुई थी। (आईएएनएस)

[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]