सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी भी तेज
Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2019 | 

मुंबई। विदेशी बाजार से मिले सकारात्मक संकेत से शुक्रवार को घरेलू शेयर
बाजार में तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला और
निफ्टी भी 70 अंक ऊपर चढ़ा। सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे 199.58 अंकों की तेजी
के साथ 40,486.06 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 46.35 अंकों की तेजी
के साथ 11,918.45 पर बना हुआ था।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आगामी
मौद्रिक समीक्षा बैठक में फिर ब्याज दरों में कटौती किए जाने की संभावनाओं
से बाजार में पिछले सत्र में ही सुधार आया था। इस बीच व्हाइट हाउस के
आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो द्वारा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता को
सकारात्मक दिशा में बताए जाने से एशिया बाजार में तेजी आई है।
बंबई
स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ
बजे पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 40,408.20 पर खुला और 40,540.02 तक
उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,286.48 पर बंद हुआ था।
नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र
के मुकाबले तेजी के साथ 11,904.20 पर खुला और 11,11,943.30 तक उछला। पिछले
सत्र में निफ्टी 11,872.10 पर बंद हुआ था। (आईएएनएस)
[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]
[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]
[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]