शेयर बाजार गुलजार : 1148 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15246 पर बंद
Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2021 | 

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी गुलजार रहा।
सेंसेक्स बीते सत्र से 1147.76 अंकों यानी 2.28 फीसदी की जोरदार तेजी के
साथ 51,444.65 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बीते सत्र से 326.50 अंकों यानी 2.19
फीसदी की तेजी के साथ 15,245.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)
के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 441.32 अंकों
की तेजी के साथ 50,738.21 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 51,539.89
तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 50,512.84 रहा।
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते
सत्र से 145.30 अंकों की तेजी के साथ 15,064.40 पर खुला और 15,273.15 तक
चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,995.80 रहा।
बीएसई
मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 298.62 अंकों यानी 1.45 फीसदी की तेजी के साथ
20,883.90 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 279.05 अंकों यानी 1.34
फीसदी की तेजी के साथ 21,085.29 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में
27 शेयरों में तेजी रही, जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स
के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फिनसर्व (5.18 फीसदी),
रिलायंस (4.52 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.47 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.50
फीसदी) और एचडीएफसी (3.43 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले तीन शेयरों में मारुति (1.26 फीसदी), बजाज ऑटो (1.24 फीसदी) और एमएंडएम (0.90 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई
के 19 सेक्टरों में सिर्फ ऑटो सेक्टर (0.62 फीसदी) की गिरावट के साथ बंद
हुआ, जबकि बाकी 18 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई के सबसे
ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में ऊर्जा (3.74 फीसदी), धातु (3.23
फीसदी), वित्त (2.80 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.75 फीसदी) और आईटी (2.01
फीसदी) शामिल रहे।
(आईएएनएस)
[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]
[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]