शुरुआती कारोबार में 100 अंक उछला सेंसेक्स
Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2019 | 

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को सकारात्मक कारोबारी रुझानों के
बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 100 अंक से
ज्यादा उछला और निफ्टी में भी हरे निशान के साथ तेजी का रुख देखने को मिला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी
सूचकांक सेंसेक्स पूर्वान्ह 10.08 बजे 85.81 अंकों यानी 0.22 फीसदी की तेजी
के साथ 38,683.80 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स मजबूती के साथ
38,647.44 पर खुला और 38,702.89 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का
निचना स्तर 38,557.43 तक फिसला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 38,598.99 पर बंद
हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों वाला प्रमुख
संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.65 अंकों यानी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ
11,471.65 पर बना हुआ था। इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,466.30 पर
खुला और 11,480.90 तक उछला। हालांकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर
11,439.65 रहा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,464 पर बंद हुआ था। (आईएएनएस)
[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]
[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]
[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात
]