सेंसेक्स अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर, पहुंचा 40400 पार
Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2019 | 

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 40,434.83 के स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ने लगभग 250 पॉइंट्स की छलांग लगाई।
अमेरिका और चीन के बीच जल्द रिजोल्यूशन आने के संकेत के कारण वैश्विक बाजारों में भी बेहतर प्रदर्शन किया।
सर्वोच्च स्तर 40,434.83 पर जाने से पहले सुबह 9.27 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 216.40 अंकों की तेजी (0.54 प्रतिशत) के साथ 40,381.43 पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 81.70 अंकों की तेजी के साथ 11,972.3 पर कारोबार कर रहा था। (आईएएनएस)
[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]
[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]
[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]