businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 214 अंकों की तंजी के साथ 25 हजार के ऊपर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex reaches 25000 markमुंबई। शेयर बाजार में दोपहर के कारोबार के दौरान जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 200 अंकों के उछाल के साथ 25,000 और निफ्टी ने 7475 के स्तर को छुआ।
शाम को सेंसेक्स 213.68 अंकों की तेजी के साथ 25,019.51 पर और निफ्टी 71.85 अंकों की तेजी के साथ 7,474.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.55 अंकों की तेजी के साथ 24,828.38 पर खुला और 213.68 अंकों यानी 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 25,019.51 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,044.06 के ऊपरी और 24,644.88 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.50 अंकों की गिरावट के साथ 7,399.75 पर खुला और 71.85 अंकों यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 7,474.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,484.70 के ऊपरी और 7,360.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 89.97 अंकों की तेजी के साथ 8,955.91 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 135.21 अंकों की तेजी के साथ 9,623.92 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (3.33 फीसदी), बिजली (1.96 फीसदी), तेल एवं गैस (1.96 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.49 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर बैंकिंग (0.39 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

 इससे पूर्व शुरूआती कारोबार में यह करीब 26 अंक मजबूत हो गया। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में बुधवार को 52.76 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आज के शुरूआती कारोबार में 25.96 अंक अथवा 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 24,831.79 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 12.30 अंक अथवा 0.17 फीसदी के सुधार के साथ 7,414.55 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में मिलेजुले रूख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से बिजली, धातु, ढांचागत क्षेत्र, उपभोक्ता सामान और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों की खरीद बढाए जाने से सेंसेक्स में तेजी आई।