सेंसेक्स में 56 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2014 | 

मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रूख रहा। सेंसेक्स 56.11 अंकों की गिरावट के साथ 23,815.12 पर और निफ्टी मंगलवार के ही बंद स्तर 7,108.75 पर फिर से बंद हुआ। सेंसेक्स 26.65 अंकों की तेजी के साथ सुबह 23,897.88 पर खुला और 56.11 अंकों यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 23,815.12 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,964.67 के ऊपरी और 23,753.36 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 3.25 अंकों की तेजी के साथ 7,112.00 पर खुला और मंगलवार के पुराने स्तर 7,108.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,142.25 के ऊपरी और 7,080.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 85.48 अंकों की तेजी के साथ 7,704.10 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 96.11 अंकों की तेजी के साथ 7,859.03 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 7 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (4.32 फीसदी),धातु (3.22 फीसदी) , उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.28 फीसदी), बिजली (0.83 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।